स्कूल चलो अभियान के प्रथम दिन नव प्रवेशित छात्रों का विधायक ने किया स्वागत

Jul 1, 2025 - 19:12
 0  64
स्कूल चलो अभियान के प्रथम दिन नव प्रवेशित छात्रों का विधायक ने किया स्वागत

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़री स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में 'स्कूल चलो अभियान' के तहत माह जुलाई के प्रथम दिन क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता व खण्ड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ चौधरी ने नव प्रवेशित छात्रों का विद्यालय परिवार के साथ गर्म जोशी से स्वागत करते हुए उन्हें तिलक लगाकर माला पहनाई गयी और तत्काल ही पंजीकरण कर उन्हें पाठ्य पुस्तकें वितरित की गयीं जिससे अविभाबकों एवं बच्चों में उत्साह नजर आया सभी बच्चों को हलुआ भी खिलाया गया इसी दौरान स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली को अतिथियों ने ग्राम प्रधान सुरेंद्र पटेल की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया रैली का उद्देश्य नोनिहालों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करना है वहीं क्षेत्रीय विधायक व पालिकाध्यक्ष ने विद्यालय परिसर में हरित क्रांति का संदेश देते हुए वृक्षारोपण किया इस दौरान विद्यालय के प्रधान अध्यापक उदय भानू निरंजन उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक दिलीप पटेल,शिक्षक संध्या निरंजन, आराधना निरंजन, दुखहरनी निरंजन, चेतन यादव, जितेंद्र गुप्ता ,शिक्षामित्र, साधना निरंजन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा रानी सचान, सहायिका गंगा देवी, धर्मेंद्र बबेले, रंजन गोस्वामी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार शीलू और छोटू पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow