खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का उप जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

कोंच (जालौन) मुहल्ला पटेल नगर स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र का दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने औचक निरीक्षण किया जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मैं तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति का ब्यौरा उपस्थित रजिस्ट्रर से मिलाया जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए इसके बाद बी इ ओ रंगनाथ चौधरी से ब्लाक में संचालित विद्यालयों की संख्या को पूंछा तो उन्होंने बताया कि ब्लाक में 140 विद्यालय संचालित हैं इसके बाद एस डी एम ने मध्यान्ह भोजन योजना के भुगतान पंजिका के साथ साथ रसोईयों के मानदेय पत्रावली का भी अवलोकन किया इसके उपरांत बी आर सी परिसर में स्थित शौचालय और परिसर में व्याप्त गंदगी को देखा जिसकी साफ सफाई कराने के निर्देश दिए वहीं कार्यालय की रंगाई पुताई भी काफी समय से नहीं हुईं है जिसे कराने के लिए बी इ ओ को निर्देशित किया उन्होंने निरीक्षण के दौरान कायाकल्प व कम्पोजिट विद्यालयों की भी स्थिति की जानकारी ली।
What's Your Reaction?






