माँ के दरबार में हुआ बिशाल भंडारा

कोंच (जालौन) जिले का सबसे प्राचीन एवं सिद्ध शक्ति पीठ बैरागड़ में माँ शारदा के मंदिर पर चैत्र नवरात्रि पर भक्तों ताँता लगा रहता है हज़ारो भक्त माँ के चरणों में शीश झुकाने के लिए लाइन में लगे होते है कहा जाता है कि माँ के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं जाता इसी अबसर पर ग्राम कपासी के श्रद्धालुओं ने एक भंडारे का आयोजन किया जिसमे हज़ारो की संख्या में भक्तों ने भंडारा चखा भंडारे के आयोजक रामजी पटेल, एवं कपिल पटेल थे सहयोग में हवन पटेल कुंवरपुरा, अनिल पटेल नरी, चच्चू कपासी आदि लोग व्यवस्था में लगे रहे
What's Your Reaction?






