समय से जमा करें बिधुत बिल नहीं तो की जाएगी कार्यवाही-एस डी ओ

कोंच (जालौन) बिधुत बिभाग द्वारा राजस्व बसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और बिभाग द्वारा बकाया बिधुत मूल्य को जमा किये जाने की अपील की जा रही है जिससे उपभोक्ताओं को निर्वाद रूप से बिधुत आपूर्ति मिलती रहे और उन्हें बिधुत विच्छेदन जैसी परेशानियों का सामना न करना पड़े
इसी अभियान के तहत दिन गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य के कुशल निर्देशन में बिधुत बिभाग की टीम मुहल्ला गोखले नगर आजाद नगर गांधी नगर जय प्रकाश नगर सहित कैलिया व नदीगांव और विरगुवां बुजुर्ग में डोर टू डोर पहुंचकर एवं कैम्पों के माध्यम से बिधुत मूल्य बकायादारों से बसूली की और उन्होंने बकाया उपभोक्ताओं से अपील करते हुए एस डी ओ ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिधुत मूल्य बकाया हो उसे अभिलम्ब जमा करें अन्यथा उनका बिधुत विच्छेदन करते हुए उनके विरुद्ध बिधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी इस दौरान अवर अभियंता अमन पांडेय अंकित साहनी उज्ज्वल तिवारी सहित बिधुत बिभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






