चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनोती नगदी समेत चुरा ले गए सामान

कोंच(जालौन) कोतवाली के समीपस्थ कैलिया बस स्टैंड पर दिन रविवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाते हुए नगदी समेत दुकान के सामान पर हाँथ साफ करते हुए रफूचक्कर हो गए जब सुवह दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा और दुकान का नजारा देखते ही उसके होश उड़ गए और उसने घटित घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कैलिया बस स्टैंड का है जहां पर गौतम सिंह कन्फेक्शनरी की दुकान खोलकर अपना अपने परिवार का जीवन यापन करता है घटना रविवार देर रात्रि की है जब दुकानदार गौतम सिंह अपनी दुकान को रोज की तरह बंद कर घर चला गया तभी पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए कन्फेक्शनरी की दुकान का टीन शेड तोड़ते हुए उसके अंदर घुस गये और बेख़ौफ होते हुए दुकान में रखे करीब 7 हजार रुपया नगद सहित करीब 6 हजार रुपये का सामान गुटका सिगरेट आदि चोरी कर चंपत हो गए जब सुबह रोज की भांति दुकानदार दुकान खोलने के लिए पहुंचा और उसने दुकान का नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए और उसने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और घटना की जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश ने जुट गई आपको बता दें घटित घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर कोतवाली एस डी एम आवास पुलिस क्षेत्राधिकारी आवास तहसीलदार आवास व पुलिस क्लब स्थित है लेकिन चोरों को किसी का भी भय नहीं है जबकि तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार पाठक सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सुरक्षा व्यबस्था की डींगें भरते है लेकिन इसके उल्टा नजदीकी घटना को घटित होने से भी रोकने में नाकाम साबित हुए इससे साफ पुलिस की लचर व्यबस्था दिखाई देती है अब देखना होगा कि पुलिस चोरों को पकड़ भी पाती है या फिर पूर्व की भांति चुपचाप घटना को भूल जाती है।
What's Your Reaction?






