पालिका द्वारा संचालित कान्हा गौशाला का पालिकाध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण

Mar 25, 2025 - 17:46
 0  76
पालिका द्वारा संचालित कान्हा गौशाला का पालिकाध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण

कोंच (जालौन) नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने दिन मंगलवार को नगर पालिका द्वारा संचालित हाटा स्थित कान्हा गौशाला पहुँचकर वहाँ की व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने गौशाला के संचालन गोवंशजों के रखरखाव स्वच्छता व्यवस्था चारे की गुणवत्ता और कर्मचारियों की ड्यूटी को लेकर विस्तृत जानकारी ली।  

निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष ने गौशाला की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया लेकिन कुछ क्षेत्रों में और सुधार की आवश्यकता जताई उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गौशाला में गोवंशजों की देखभाल सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वहीं पालिकाध्यक्ष ने यह भी कहा कि नगर पालिका की ओर से समय-समय पर गौशाला का निरीक्षण किया जाएगा और यदि कोई कमी पाई गई, तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने गौशाला प्रबंधन को निर्देश दिए कि गोवंशजों के लिए स्वच्छ पानी उच्च गुणवत्ता वाला चारा और समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।  

इस अवसर पर गौशाला केयर टेकर सहित सभाषद बिनोद कुमार सोनी महिला नेत्री राजेश्वरी यादव पूर्व सभाषद नरेश वर्मा सहित मौजूद रहे पालिकाध्यक्ष के इस अचानक निरीक्षण से गौशाला प्रशासन में सक्रियता का संचार हुआ है और आशा की जा रही है कि गौ-सेवा के कार्य में और सुधार होगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow