पुलिस ने 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर एक को भेजा जेल

अमित गुप्ता
कालपी जालौन पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत इलाकाई पुलिस की टीम के द्वारा लंगरपुर की झाड़ियों में एक युवक को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली की टरनंनगंज पुलिस चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह, महिला दरोगा रजनी, हेड कांस्टेबल मोहम्मद मुईद ,मुदित यादव, नवलेश कुमार, रिंकू चाहर की टीम भ्रमण कर रही थी। तभी कालपी ढाबा के पास मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति लंगरपुर के पास कच्ची शराब को बेचने के लिए ले जा रहा है। तभी पुलिस टीम ने लंगरपुर तिराहा में पहुंचकर झाड़ियां के पास से आरोपी युवक रवि कुमार पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम लंगरपुर थाना कालपी के पास से 20 लीटर कच्ची शराब समेत बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक रणधीर सिंह ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया।
What's Your Reaction?






