पीस कमेटी की मीटिंग में त्योहारों को सदभाव से मनाने पर दिया जोर

अमित गुप्ता
कालपी जालौन आगामी दिनों में आयोजित वाले अलविदा जुमा,ईद उल फितर , रामनवमी के पर्व को लेकर क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह की मौजूदगी में एसडीएम सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में सुरक्षा ,बिजली, पानी तथा साफ सफाई आदि मुद्दों पर चर्चा हुई ।
कोतवाली के सभागार परिसर आयोजित शांति समिति की बैठक में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि कालपी नगर में त्योहारों को सदभाव से मनाने की परम्परा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को मिलजुल मनाकर गौरवशाली परम्परा को कायम रखें। उन्होंने कहा कि त्योहारों में बिजली, पानी, रोशनी, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी।अगर किसी भी प्रकार की समस्या होगी तो उसको प्राथमिकता से समाधान कराया जायेगा।सीओ ने कहा कि त्योहारों के अवसर पर कोई व्यक्ति गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने देवी पंडालो में सुरक्षा के दृष्टिकोण से निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के की अपील की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों में पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी तथा सादा वर्दी में सिपाही भ्रमण कर के हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी आदर्श राज्य बताया कि त्योहारों के अवसर पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पुख्ता रहेगी।नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने कहा कि नगर में सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाएगी।
मीटिंग का संचालन इंस्पेक्टर क्राइम मुहम्मद अशरफ द्वारा किया गया।
भारत सिंह यादव,व्यापार मंडल अध्यक्ष नमल अग्रवाल, जय खत्री, ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी हसीब मास्टर,हाजी अहसान, मुड़िया गुंबद मस्जिद के इमाम हाफिज दाबर रजा,मखदूमिया मस्जिद के इमाम मौलाना जिया उद्दीन, पप्पू सभासद अदल सरांय प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, मुहम्मद निजाम,शिवबालक सिंह यादव, दुर्गा मंदिर के पुजारी राजेन्द्र महाराज अरविंद सोनी, , राकेश पुरवार,शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष नूर मोहम्मद, इमाम गुलाम जीलानी, कॉल इकबाल अहमद एडवोकेट, मनोज पाण्डेय, रोहिणी शर्मा, अमित यादव, नीलाभ शुक्ला,बनखंडी मंदिर के ऋषभ देव ,के अलावा धर्म गुरुओं,प्रधानो की सहभागिता रही।
फोटो - पीस कमेटी की मीटिंग में गणमान्य नागरिकों के साथ अधिकारी
What's Your Reaction?






