लोक जनशक्ति पार्टी ने अब्दुल कादिर को बनाया जिलाध्यक्ष

Mar 27, 2025 - 07:45
 0  133
लोक जनशक्ति पार्टी ने अब्दुल कादिर को बनाया जिलाध्यक्ष

 बुंदेलखंड ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

उरई,जालौन। लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पासवान नें जनपद जालौन का जिलाध्यक्ष अब्दुल कादिर कों जिले में नई नियुक्तियों की घोषणा की है। पार्टी नेतृत्व ने अब्दुल कादिर को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अब्दुल कादिर की नियुक्ति का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "मैं पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद करता हूँ और भरोसा दिलाता हूँ कि संगठन को और मजबूत बनाने के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करूंगा। प्रदेश महासचिव झाँसी मंडल प्रभारी गणेश दत्त गिरि नें कहा कि पार्टी की विचार धारा कों आगे बढ़ायेगे। बुंदेलखंड में पदाधिकारी बनाये जा रहे है। लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उम्मीद जताई है कि अब्दुल कादिर के नेतृत्व में जिले में पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा और लोकहित के मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठित प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव गणेशदत्त गिरि, युवा के राष्ट्रीय महासचिव पुरुषोत्तम सक्सेना, रंजना परिहार नसीम अली शाह, शोएब मंसूरी एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे। सभी ने अब्दुल कादिर को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow