पुलिस भर्ती परीक्षा - तेरह परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा देंगे 40,000 परीक्षार्थी
ब्यूरो के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन अवगत कराना है उत्तर प्रदेश आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा माह अगस्त की 23, 24, 25,30, 31, कुल 05 तिथियों में जनपद जालौन की कुल 13 परीक्षा केन्द्रो परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें 12 केंद्र जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में स्थित है जबकि एक परीक्षा केंद्र मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर छत्रसाल इंटर कॉलेज कस्बा जालौन में स्थित है परीक्षा कुल 0 5 तिथियों में पूर्ण होगी जिसमें कुल 40,000 विद्यार्थी / अभ्यार्थी सम्मिलित होंगे परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु 350 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की ड्युटिया लगाई गई हैं परीक्षा के सकुशल संचालन हेतु पुलिसकर्मियों के सांपेक्ष सेक्टर स्टैटिक एवं जोनल मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है पुलिस भर्ती के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने हेतु मार्गदर्शन रेलवे स्टेशन बस स्टैंड कालपी एवं कोच बस स्टैंड पर पर्याप्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई परीक्षा कक्ष मे समय प्रवेश हेतु चेकिंग/ फिर्सकिंग हेतु कई वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना को रोका जा सके और परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 8:00 वजे से 9:30 वजे तक तथा द्वितीय पाली में 14:30 बजे के बाद किसी भी दिशा मे परीक्षाथियो को प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी
सभी को अबगत कराना है की समय का ध्यान रखे तथा समय से अपने परिक्षा केन्द्रो पर पहुचे ताकी आप को किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े अभ्यर्थियों को सुवधा जनक अवगमन के लिए एआऱएम तथा परिवहन अधिकारी से भी वार्ता क़र पूर्व से हि कार्ययोजना तैयार क़र ली गई है परीक्षा मे किसी तरह की गढ़वाड़ी धांधली करने वालो के विरुद्ध नक़ल अध्यादेश 2024 के तहत कड़ी कारवाही की जाएगी
परीक्षा केन्द्रो के नाम पता इस प्रकार है
1 - आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज नियरकालपी बस स्टैंड उरई
2 - आर्य कन्या इंटर कॉलेज रामनगर झाँसी रोड उरई
3 - डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज गोपालगंज महिल तलाव उरई
4 - दयानन्द वैदिक महाविद्यालय न्यू रामनगर अजनरी रोड उरई
5 - गाँधी इंटर कॉलेज स्टेशन रोड उरई
6 - गाँधी महाविद्यालय स्टेशन रोड उरई
7 - राजकीये वालिका इंटरकॉलेज स्टेशन रोड उरई
8 - राजकीय इंटरकॉलेज उरई टाउन हॉल के पास
9 - राजकीय मेडिकल कॉलेज कानपुर रोड उरई
10 - छत्रशाल इंटरकॉलेज ओरैया रोड कस्वा जालौन
11 - राजकीय पोलिटेक्निक कानपुर रोड उरई
12 - सनातन धर्म इंटरकॉलेज रामनगर झांसी रोड उरई
13 - सर्वोदय इंटरकॉलेज कुर्मी कालोनी पटेलनगर उरई
What's Your Reaction?