नगर में एस बी आई बैंक की शाखा खुलने से क्षेत्र वाशियो में खुशी की लहर

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कस्बे के मोहल्ला इस्लामाबाद हमीरपुर रोड़ में भारतीय स्टेट बैंक की नई शाखा का उद्घाटन महाप्रबंधक ने फीता काट कर किया इस मौके पर उन्होंने व्यापारियों से बात करते हुए सहयोग करने की बात कही वही व्यापारियों ने भी नगर मे एस बी आई की ब्रांच खुलने से ख़ुशी जाहिर की है
गौरतलब है कि कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा न होने से नगर व क्षेत्र वाशियो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता था व्यपारियो व नगर निवासियों की मांग भी थी कि नगर में एक शाखा होना जरूरी है जो वाशिंदों का सपना पूरा हो गया कस्बे के,और शाखा का उद्घाटन जनरल मैजेजर एम एल वी एस प्रकाश ने फीता काटकर शुभारंभ किया
इस दौरान जनरल मैनेजर ने नगर के गणमान्य,व्यपारियो,व प्रेस बर्ता के दौरान कहा कि जनता की मांग पर इस शाखा का शुभारंभ किया गया है,जो सभी के लिये लाभकारी है,उन्होंने आगे बताया कि जिस खाताधारकों का खाता ट्रांसफर होना हो तो शाखा प्रबंधक को अवगत करवा कर एक फार्म भर ट्रांसफर भी कराया जा सकता है,एवं खाताधारकों को हर सुविधा बैंक के माध्यम से सुचारू रूप से मिलती रहेगी,एवं किसी भी तरह की कोई परेशानी नही होगी
इस दौरान,शाखा प्रबंधक अभय कुमार,अमर पाल सिंह,राजीव रावत,शैलजा दीक्षित,आनंद प्रकाश,दीपक,अंकित तिवारी,दलजीत सिंह,महेश गुप्ता,गुड्डा,मुराद मंसूरी,धर्मेंद्र विश्वकर्मा, आदि मौजूद रहे
फ़ोटो परिचय
सींन,1,2,बैंक शाखा का उद्घाटन करते अधिकारी,व वार्ता करते अधिकारी
What's Your Reaction?






