ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागी की गौशाला की हालत खराब

Sep 19, 2023 - 17:55
 0  60
ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागी की गौशाला की हालत खराब

अमित गुप्ता

संबाद दाता

कदौरा /जालौन प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद गोवंशों के हाल बुरे हैं तमाम प्रयास व निर्देशों भी गोवंशों की हालत पर सुधार नहीं दिख रहा है इसकी एक बानगी ग्राम पंचायत बागी की गौशाला का नाम भी लिया जा सकता है ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागी की गौशाला मैं गोवंशों की संख्या लगभग 300 सौ है लेकिन गोवंशों को खाने-पीने की अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीण बबलू, संतोष, मानवेंद्र, सीतू सिंह, गोलू ,बाबूलाल, सुधीर, तारा सिंह, सुहाष, बालवीर, कैशव गुप्ता, प्रवीण दिनेश, आदि ने आरोप लगाते हुये बताया है कि ग्राम बागी की गौशालाओं की व्यवस्थाये दुरुस्त

 नहीं गोवंशों को खराब भूसा चारा खिलाया जाता है जिसमें प्रधान व सचिन जिम्मेदार हैं। जिसमें गोवंश बीमार होकर दम तोड़ देते हैंग्रामीणों का कहना है की गौशाला की हर आने जाने वाली रास्ता भी खराब पड़ी है जिस समस्या के लिए कई बाद प्रधान व सचिव को अवगत कराया मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया

गांव में साफ सफाई के लिए जिम्मेदारों की घोर लापरवाही

कदौरा/जालौन गांव के निवासी ऐजाज मियां, बबलू मास्टर, जहीरखांन, आदि ने बताते हैं कि गांव साफ सफाई के प्रति घोर लापरवाही दिखती है गांव में कोई साफ सफाई कर्मी सफाई करने के लिए नहीं आता है नालियां गंदगी से भरी पड़ी है जिससे बीमारी क्या हुआ लिए नहीं आता है नालियां गंदगी से भरी है जिसमें बीमारी का खतरा बना रहता है इस समस्या को लेकर प्रधान राज बहादुर व सचिव मनोज वर्मा को अवगत कराया मगर समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है ग्रामीणों का आरोप है की गौशाला की हालत बहुत खराब है गोवंश की खाने पीने की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है और गांव की सफाई की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है रिस समस्या को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगाइस संबंध में खंड विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के चलते गौशाला में कुछ अवस्थाएं हो गई हैंकई लेकिन गोवंशों के लिए पूछा चार की व्यवस्था पर्याप्त है अगर गौशाला बाग गांव में कोई भी समस्या है तो उसकी जानकारी कर समाधान किया जायेगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow