माँ की स्मृति में नीरज भाई पटेल ने बच्चों को वितरित की पाठय सामग्री

Apr 1, 2025 - 17:38
 0  45
माँ की स्मृति में नीरज भाई पटेल ने बच्चों को वितरित की पाठय सामग्री

उरई, जालौन। नेशनल जनमत के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार नीरज भाई पटेल ने अपनी माँ सरला निरंजन जी के द्वितीय स्मृति दिवस के अवसर पर अपने पैतृक गांव गढ़र में स्थित दो प्राइमरी विद्यालयों के बच्चों को अपनी बहनों व टीम बदलाव के साथियों के साथ शिक्षण पाठ्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समाज में जागरूकता और विकास के लिए शिक्षा सबसे मजबूत आधार है। इस पुनीत कार्य की गांव के बुजुर्गों और स्थानीय नागरिकों ने सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि नीरज भाई पटेल द्वारा किया गया। यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक है और इससे गरीब व जरूरतमंद छात्रों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान नीरज भाई पटेल ने कहा, "मेरी माता हमेशा शिक्षा के महत्व को समझती थीं और जरूरतमंदों की मदद को प्राथमिकता देती थीं। उनकी स्मृति में यह छोटा सा प्रयास उनके विचारों को आगे बढ़ाने की एक कोशिश है। 150 बच्चों को पाठय सामग्री बाँटी गई, बच्चों को बिस्कुट पैकिट भी दिये। बच्चों से जब पूछा पढ़ लिखकर क्या बनोगे बच्चों नें कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर, अध्यापक और नेता बनेंगे। 

इस अवसर टीम बदलाव के सदस्य अतुल अहिरवार, महेंद्र भाटिया, प्रताप यादव, श्रवण निरंजन, प्रदीप निरंजन, अजय प्रकाश, रविंद्र चौधरी, प्रदीप महतवानी, संतोष राजपूत, शैलेंद्र याज्ञक, राहुल गौतम, अनिल सोनी, अजय निरंजन, डॉ. अंकुर सचान, रवीन्द्र गौतम, राघवेन्द्र निरंजन आदि मौजूद रहे..

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow