भाकपा माले 15 अगस्त को निकालेगी मजदूर अधिकार मार्च
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) मजदूर अधिकार आज़ादी मार्च को लेकर ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस संबंध ऑल इंडिया कंट्रक्शन वर्कर्स फेडरेशन की बैठक को संबोधित करते हुए एक्टूके राष्ट्रीय पार्षद जिला अध्यक्ष कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा की जनपद जालौन का लाखों लाख मजदूर पलायन कर चुका है और हजारों हजार मजदूर पलायन करने के लिए मजबूर है जहां एक तरफ मजदूरों की लाभांश रेनुवल पंजीकरण की सभी बेबसाइड बंद पड़ी हुई है मजदूरों के लाभांश दलाल ठेकेदार और सरकार के नुमाइंदे गठजोड़ बनाकर बंदर बांट कर रहे थे वहीं अब उनका एक परसेंट आने वाला लाभांश मजदूरों को ना मिलकर सरकार है चुपचाप बैठकर बंदर बांट करने की फिराक में है तमाम अपात्रों के लाखों की तादाद में पंजीकरण कर दिए गए हैं जो पात्र मजदूर हैं उनके पंजीकरण नहीं किए गए जिससे प्रदेश और देश में होने वाली मौतें निर्माण कार्य करते समय उनके परिवार मोहताज होते रहे जा रहे हैं प्रदेश का पल्लेदार मजदूर आज एक दाने को मोहताज है मंडियों में कामकाज नहीं है मजदूर भूखे मरने की कगार पर है दूसरी तरफ महंगाई चरम पर है हजारों लाखों मजदूर जो खेत मजदूर है वह भी पलायन करने को मजबूर है मनरेगा बंद पड़ा है मनरेगा का पिछला पेमेंट करोड़ों की तादाद में बाकी है मनरेगा में काम नहीं है काम भी है तो मशीनों से कराया जा रहा है मनरेगा में भी करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार है 44 श्रम कानून का सरकार द्वारा खत्म करना पूंजी पतियों के हित में कॉर्पोरेट घरानो के हित में कंपनी राज बनाने के हित में चार श्रम कोड ले गए हैं जिससे हड़ताल करने का अधिकार खत्म कर दिया गया यूनियन बनाने का अधिकार बंद कर दिया गया मजदूर की जो मजदूरी थी उसको अगर पूजी पद मार देता था तो उसकी रिपोर्ट तक नहीं लिखी जाएगी दूसरी तरफ जन विरोधी कानून की बाढ़ आ गई है 147 सांसदों को निलंबित कर पुलिस इंस्पेक्टर राज लाया जा रहा है देश को तानाशाही की तरह बढ़ाने के लिए नफरत फैलाई जा रही है मजदूरों के हक और अधिकार खत्म कर दिए गए हैं जबकि देश में पब्लिक सेक्टरों का सार्वजनिक सेक्टरों का निजीकरण किया जा सके और मजदूर को गुलामी से बद्तर जीवन जीने को मजबूर किया जा सके उनके 8 घंटे काम का अधिकार को 12 घंटे और 14 घंटे में बदल दिया गया है मजदूर 12 घंटे काम कर रहा है इसी तमाम संदर्भों को लेकर 15 अगस्त को गल्ला मंडी उरई में कैंपस में मजदूर अधिकार आज़ादी मार्च ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस एक्टूके बैनर तले पल्लेदार मजदूर यूनियन के संयुक्त बैनर सेनिकाला जाएगा जिसमें सभी मजदूर शामिल रहेंगे जो 10:00 बजे झंडारोहण से शुरू होकर सांय काल 4:00 बजे तक सभा मिष्ठान वितरण इत्यादि होगा कार्यक्रम का सूचनार्थ पत्र माननीया राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ एवं जिला अधिकारी महोदय जनपद जालौन स्थान उरई को भेज दिया गया है।बैठक में प्रमुख रूप से रामबाबू अहिरवार,विनोद, रूप सिंह, कैलाश, गणपत, सियाराम, रामसहाय, रामनाथ,जग्गी,भूरे, कलू, रामदास, राजू,संतोष, सुरेश, रामकृपाल, रामलखन, संतराम इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?