पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने को 1 मई से 21 मई तक चलेगी नहर

Apr 9, 2025 - 07:50
 0  273
पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने को 1 मई से 21 मई तक चलेगी नहर

 के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड ब्यूरो जालौन

उरई (जालौन)। जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी से इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों की स्थिति भी दयनीय हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने राहत भरा कदम उठाया है। 1 मई से 21 मई तक नहरों में पानी छोड़ा जाएगा, ताकि पशु-पक्षियों को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

बेतवा नहर प्रखंड द्वितीय के अधिशाषी अभियंता ई. चंद्रपाल सिंह ने बताया कि गर्मी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि नहरों में सीमित अवधि के लिए पानी छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से हमीरपुर शाखा तथा कुठौंद शाखा में पानी पहुंचाया जाएगा।

इस कदम से ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों, चरागाहों और नहर किनारे रहने वाले पशु-पक्षियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे जल का दुरुपयोग न करें और पशु-पक्षियों के लिए पानी की उपलब्धता बनाए रखने में सहयोग करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow