एक कदम स्वच्छता की ओर अभियान के तहत तीन ब्लाकों में की गई साफ सफाई

Oct 2, 2023 - 09:30
 0  20
एक कदम स्वच्छता की ओर अभियान के तहत तीन ब्लाकों में की गई साफ सफाई

 व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर राहुल द्विवेदी के नेतृत्व में सेंटर आफ टेक्नोलॉजी एंड इंटर प्रिमियों शिप डेवलपमेंट जगदीशपुर मेरठ संस्था के अधिकारी व कर्मचारी व ग्रामीण के साथ ग्रामीण अंचलों में एक तारीख एक घंटा एक कदम स्वच्छता की ओर ( अभियान के तहत ) विकासखंड कोच,व विकासखण्ड रामपुरा एवं विकासखंड कुठोद, ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायत में गांधी जयंती की पूर्व संध्या स्वच्छता ही सेवा अभियान साफ सफाई क़ी गईं बताते चले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ते हुए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर राहुल द्विवेदी ने कहा साफ सफाई रखने से हमें और आपको सांस लेने के लिए साफ हवा मिलती है सफाई रहेगी तो हमारे आसपास किसी भी प्रकार की दुर्गंध नहीं फैलती ओर साफ सफाई से रहेंगे तो हमारी समाज में इज्जत होगी और हम गली मोहल्लों में साफ सफाई रखेंगे तो तुम मच्छर एवं बीमारियों से बचेंगे तो अपने मोहल्ले एवं घर का वातावरण ऐसा बन जाएगा कि संक्रमण बीमारी नहीं फैलेगी और आप कम बीमार पड़ेंगे तो आपकी दवाइयां में कम खर्च आएगा आप शरीर से स्वस्थ रहेंगे तो कार्य क्षमता भी बढ़ेगी आप पूरे दिन करो ताजा रहेंगे साफ सफाई का जीवन में बहुत महत्व है इस मौके पर कई ग्राम सभाओं की ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक C T E D संस्था के कर्मचारी सुधीर कुमार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं राहुल द्विवेदी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर व राहुल पटेल टीम लीडर निशांत कुमार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कुठोद, विकास द्विवेदी अंकित तिवारी शिवम शुक्ला व ग्रामीण जन,आमजन मानस की भागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow