महात्मा ज्योतिबा राव फुले की 198 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई

Apr 11, 2025 - 18:03
 0  5
महात्मा ज्योतिबा राव फुले की 198 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई

कोंच (जालौन) मुहल्ला गांधी नगर स्थित सभाषद महेंद्र सिंह कुशवाहा के आवास पर दिन शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा राव फुले की 198 वीं जयंती ममता कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य एवं रूप सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम से मनाई कार्यक्रम में सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया इस अवसर पर

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ममता कुशवाहा ने महात्मा फुले के क्रांतिकारी योगदान को याद करते हुए बताया कि गुलाम भारत में शिक्षा की पहली ज्योति जलाने का श्रेय महात्मा फुले को जाता है 1 जनवरी 1848 को उन्होंने बालिकाओं के लिए देश का पहला स्कूल खोला इस स्कूल में उन्होंने अपनी पत्नी सावित्री बाई फुले को पहली शिक्षिका बनाया इसी कड़ीं में

 सभासद महेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि फुले दंपति ने वंचितों और महिलाओं की शिक्षा के लिए जो आंदोलन शुरू किया उसका प्रभाव आज भी देखा जा सकता है वहीं पूर्व सभाषद उमाचरण कुशवाहा ने बोलते हुए कहा कि महात्मा फुले एक महान समाज सुधारक होने के साथ-साथ प्रतिभाशाली लेखक भी थे 'गुलामगीरी' और 'किसान का कोड़ा' उनकी प्रमुख रचनाएं हैं इस दौरान कार्यक्रम में जितेन्द्र कुशवाहा एडवोकेट, जाहर सिंह कुशवाहा, प्रेम सिंह, राज कुमार,कन्हैया लाल कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत सदस्य,उमाचरण कुशवाहा,डॉ0 इंद्रपाल सिंह कुशवाहा,शिवसिंह कुशवाहा अध्यापक, नन्द किशोर पूर्व बीडीसी, बालकदास कुशवाहा,अनिकेत,योगेंद्र ,आकाश,निखिल,सुनील धीरेंद्र ,सुमित राहुल,आनन्द,बर्षा,रूबी,मुस्कान, रंजना,जूली अंजली ,शिवानी सहित आदि लोग मौजूद रहे वही कार्यक्रम का संचालन एडबोकेट जितेन्द्र कुशवाहा ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow