भारत विकास परिषद ने कैंडिल जलाकर रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Nov 20, 2025 - 18:42
 0  32
भारत विकास परिषद ने कैंडिल जलाकर रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर दी श्रद्धांजलि

कोंच (जालौन) नगर में भारत विकास परिषद द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिन बुधवार की शाम चन्दकुआ चौराहा स्थित रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थल पर सम्पन्न हुआ इस दौरान परिषद के सदस्यों ने मोमबत्तियाँ जलाकर और पुष्प अर्पित कर वीरांगना के साहस वीरता और बलिदान को नमन किया।

 परिषद सदस्यों द्वारा रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य साहस और 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उनके अमूल्य योगदान को स्मरण किया गया इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की त्यागमयी गाथा आज भी सभी को देशभक्ति, नारी शक्ति और साहस की प्रेरणा देती है उनके जीवन चरित्र से युवाओं को राष्ट्रहित में कार्य करने की सीख मिलती है।

भारत विकास परिषद के सदस्यों ने प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियाँ जलाकर वातावरण को प्रकाशमान किया और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन समर्पित किए इस अवसर पर परिषद के विजय रावत राजेन्द्र दुबे ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई भारतीय इतिहास की वह अमर शख्सियत हैं, जिनके साहस को सदैव याद रखा जाएगा। उनका ‘मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी’ का साहसिक संकल्प आज भी हर भारतीय के हृदय में राष्ट्रभक्ति का संचार करता है।

कार्यक्रम में विजय रावत, राजेंद्र दुबे, सचिव अमरेंद्र दुबे, विवेक तिवारी, भास्कर दुबे, अनिल अग्रवाल सराफ, दिनेश सोनी घुरा, अनूप अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, महिला संयोजिका श्रीमती सपना अग्रवाल, अर्चना सोनी सहित परिषद के कई सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के समक्ष मौन धारण कर देश की स्वतंत्रता के लिए उनके असाधारण योगदान को नमन किया।

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम नगर में देशभक्ति और ऐतिहासिक विरासत के प्रति सम्मान की भावना को और सशक्त करता नजर आया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow