बीमारी से तंग आकर कोटेदार ने गोली मारकर की आत्म हत्या

Apr 11, 2025 - 18:00
 0  293
बीमारी से तंग आकर कोटेदार ने गोली मारकर की आत्म हत्या

कोंच (जालौन) बीमारी से तंग आकर बृद्ध ने गोली मारकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है और जैसे ही गोली की आवाज को मृतक के परिवारीजनों ने सुना तो वह देखने को दौड़े और माजरा देखकर उनकी चीख निकल पड़ी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

          थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम खैरी निवासी सीताराम पुत्र स्व चतुर्भुज रजक उम्र करीब 74 वर्ष बीमारियों से काफी समय से ग्रसित था जिसके कारण मानसिक रूप से परेशान रहता था घटना दिनांक 11 अप्रैल 2025 की है जब सीताराम अपने कमरे में आराम कर रहा था तभी परिजनों ने गोली चलने की आवाज सुनी जिस पर सीताराम की पुत्रवधू कमरे में देखने गयी तो वहां पर ससुर को खून से लथपथ पड़ा पाया माजरा देखते ही बहू हड़बड़ाकर चिल्लाते हुए भागी और परिजनों को घटना से अवगत कराया परिजनों ने तुरंत ही थाना कैलिया पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही घटना स्थल पर कैलिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच करते हुए अपने उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया साथ ही साथ फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया जांच के दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि ने मृतक ने 315 बोर तमंचे से गोली मारकर आत्म हत्या की है वहीं सूचना पाते ही मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई जहां पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी घटना स्थल पर सी ओ ने बताया कि लोगों के कथनानुसार मृतक लंबे समय से बीमारियों से ग्रसित था जिससे तंग आकर उसने आत्म हत्या जैसा कदम उठाया वहीं मृतक पूर्व रिटायर्ड फौजी था और उसके नाम सरकारी राशन कोटा भी है पुलिस घटना की सभी एंगलों से जांच में जुटी है और पोष्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा उक्त घटना से पूरे ग्राम में सन्नाटा सा छाया हुआ है और परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow