तालाब में नहाने गया युवक डूबा, हुई दर्दनाक मौत

Apr 13, 2025 - 06:38
 0  147
तालाब में नहाने गया युवक डूबा, हुई दर्दनाक मौत

जालौन। नगर के मोहल्ला जोशियाना स्थित तालाब में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक अपने मौसा के यहां जवारे सिराने आया हुआ था और शनिवार शाम को ही घर वापस जाने वाला था, लेकिन उससे पहले दोस्तों के साथ तालाब में नहाने चला गया जहां यह दर्दनाक हादसा हो गया।

 जिला भिंड मध्यप्रदेश के गांव घूमरी निवासी कपिल (20) पुत्र बबलू पांच दिन पूर्व मोहल्ला जोशियना में अपने मौसा संजय वाल्मीकि के यहां आया था। संजय वाल्मीकि के घर जवारे बोए गए थे जिन्हें शुक्रवार को सिराया गया। शनिवार शाम को कपिल को अपने घर वापस लौटना था, लेकिन इससे पहले वह मोहल्ले के ही दो युवकों, शिवा और बाबू, के साथ पास में स्थित जोशियाना तालाब में नहाने चला गया। नहाते समय अचानक कपिल गहराई में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ मौजूद दोनों युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। कपिल देखते ही देखते तालाब में समा गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस और स्थानीय प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम विनय मौर्य, सीओ शैलेन्द्र बाजपेई और कोतवाल अजीत सिंह ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन लगभग दो घंटे तक तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद प्रशासन ने यमुना नदी के किनारे बसे गांव टिकरी मुस्तकिल से विशेष रूप से प्रशिक्षित गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों ने तालाब में सघन तलाश कर युवक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित किया। इस दर्दनाक घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। युवक की अचानक मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं। मौसा संजय वाल्मीकि और परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow