बंगरा में हुई बसपा की जिला स्तरीय बैठक में मचा जमकर हंगामा
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) नवनियुक्त बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र दयालु के कार्यकाल में जिला स्तरीय बसपा की दूसरी बैठक कस्बा बंगरा में स्थित प्रभू गार्डन में शनिवार को हुई।उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कोआडीनेटर मुकेश अहिरवार, कोआडीनेटर हेमंत प्रताप सिंह, कोआडीनेटर बुद्धप्रिय गौतम के अलावा कोआडीनेटर सुरेश कुमार गौतम तथा जिला प्रभारी जितेंद्र दोहरे, जिला प्रभाव छुन्ना पाल भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र दयालु ने की।
सूत्रों की अगर माने तो बसपा की जिला स्तरीय बैठक में मात्र दो दर्जन लोगों का शामिल होना बताया जा रहा है।फिर भी बसपा मिशनरी कार्यकर्ता़ओं ने जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा तक काट दिया।बताते चले कि बसपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र दयालु जब बसपा अध्यक्ष बनकर और उन्होंने नयी जिला कमेटी की घोषणा करने के लिए मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के बगल में स्थित गेस्ट हाउस में जिला स्तरीय बैठक बुलाई थी जिसमें आक्रोशित बसपाइयों ने अध्यक्ष के विरोध में हंगामा काट दिया था जिसकी बजह जिला कमेटी की घोषणा नहीं हो सकी थी।सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र दयालु द्वारा जो जिला कमेटी गठित की है उसके तमाम पदाधिकारी पार्टी के होने वाले कार्यक्रमों ने नदारद दिखाई देते है जिम्मेदार पदों पर आसीन है।जिसके चलते दिनों दिन बसपा का जनाधार जनपद में सिकुड़ता नजर आने लगा है। यहीं कारण कि बसपा के कार्यक्रमों में जोड़ने के लिए जिलाध्यक्ष को पसीना तक फेंकना पड़ता है।
What's Your Reaction?