किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कालपी,जालौन। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को पानी भरने गई किशोरी से गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ कर दी। किशोरी के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी गाली-गलौज कर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री पड़ोस में स्थित जयदेव सिंह की समरसेबिल पर पानी भरने गई थी। तभी गांव का ही युवक अर्जुन पुत्र देवेंद्र सिंह वहां पहुंचा और गलत नीयत से छेड़छाड़ करने लगा। बेटी के शोर मचाने पर जब वह मौके पर पहुंचा तो आरोपी गाली-गलौज करता हुआ भाग निकला।
पीड़ित पिता की तहरीर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के निर्देश पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने मामले की जांच की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर अर्जुन के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार, सिपाही मुईद व सुनील कुमार की टीम ने आरोपी को आलमपुर तिराहे से गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया।
What's Your Reaction?






