गर्मी में बढ़ती आग की घटनाओं को रोकने के लिए किया गया जागरूक

कोंच (जालौन) गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए तहसील प्रशासन और दमकल विभाग ने संयुक्त रूप से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया इस दौरान दमकल कर्मियों ने आम जनता और तहसील कर्मचारियों को आग से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
तहसील परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि यदि कहीं भी आग लगने की घटना दिखाई दे तो वे तुरंत दमकल विभाग को सूचित करें दमकल अधिकारियों ने बताया कि समय पर सूचना मिलने से आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता है जिससे जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके।
इस अवसर पर तहसील प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आग लगने के कारणों जैसे कि बिजली के शॉर्ट सर्किट, धूम्रपान या खुले स्थान पर अंगीठी जलाने जैसी लापरवाहियों से बचें साथ ही आपातकालीन स्थिति में तुरंत दमकल सेवा (फायर ब्रिगेड) के नंबर 101 या स्थानीय प्रशासन को सूचित करने की अपील की है इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह प्रभारी तहसीलदार पवन पटेल सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






