सीएचसी में दो नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर एस डी एम ने किया रवाना

Apr 14, 2025 - 17:50
 0  231
सीएचसी में दो नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर एस डी एम ने किया रवाना

कोंच (जालौन) दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आपातकालीन सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए दो नई एम्बुलेंस (108 और 102) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इसके अलावा नदीगांव सीएचसी की एक एम्बुलेंस भी इसी दौरान शामिल की गई।  

उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ये एम्बुलेंस किसी भी आपात स्थिति में त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुँचकर मरीजों को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएंगी उन्होंने यह भी कहा कि इन वाहनों की तैनाती से क्षेत्र में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।  

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एम्बुलेंस सेवाएँ 24x7 सक्रिय रहेंगी और किसी भी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुँच जाएंगी इस अवसर सामुदायिक स्वास्थ्य बिभाग के चिकित्सक सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow