खण्ड बिकास कार्यालय का सी डी ओ ने किया औचक निरीक्षण

Apr 17, 2025 - 18:19
 0  84
खण्ड बिकास कार्यालय का सी डी ओ ने किया औचक निरीक्षण

कोंच (जालौन) नवीन वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होने के साथ साथ ग्राम पंचायतों में चल रहे बिकास कार्यों की समीक्षा एवं भीषण गर्मी में पानी की व्यबस्था को सुनिश्चित किये जाने के लिए दिन गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र श्रीवास ने खण्ड बिकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें सी डी ओ ने ग्रामों में चल रहे बिकास कार्यों की प्रगति समीक्षा करते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ग्रामों में कराए जा रहे बिकास कार्यों की गुणबत्ता में कमी नहीं होने होनी चाहिए और मानक के अनुरूप कार्य का सम्पादन हो और अगर निरीक्षण के दौरान कोई कमी मिलती है तो सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी वहीं सी डी ओ ने गर्मी के मौसम को देखते हुए तालाबों और जलाशयों को शीघ्र भरवाए जाने के निर्देश दिए जिससे पशु पक्षियों को पानी की किल्लत न हो जिसके लिए ट्यूबबेल व्यबस्था सुनिश्चित किये जाने की बात कही क्योंकि 1 मई से नहरों में पानी छोड़ा जाना है उन्होंने नून नदी के पुनर्जीवन के प्रयासों पर जोर देते हुए ग्राम कार्यालय की साफ सफाई और कागजी कार्यवाही की भी समीक्षा की उन्होंने यह भी कहा कि जो भी अधिकारी फील्ड विजिट के लिए जाए तो वह टूर मूवमेंट रिपोर्ट अवश्य भरे और ग्रामीण स्तर पर ही समस्याओं का निस्तारण त्वरित करे उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे औचक निरीक्षण कार्यालयों के साथ साथ ग्राम पंचायतों के भी निरीक्षण निरन्तर किये जायेंगे जिससे बिकास कार्यों की हकीकत की जानकारी भी होगी और विकास कार्यों में गतिशीलता बनी रहेगी इस दौरान बी डी ओ सर्वेश कुमार सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow