माई होम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

Apr 17, 2025 - 18:16
 0  53
माई होम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

कोंच (जालौन) माई होम पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव School annual function celebrated in my home समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने शिरकत की । वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया,दीप प्रज्ज्वलित कर विधायक मूलचन्द्र और पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता चैयरमैन डॉ अजय तिवारी ने कार्यक्रम की शरूआत की. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया. छात्र-छात्रा ने नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया. कई छात्र - छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया. पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र - छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने दिया छात्रों के अभिभावकगण और नगर के गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पहुचे और आनन्द उठाया

इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता हैं शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए मुझको लगता हैं इन सब गुणों में यही स्कूल सबसे अव्वल दर्जे का है जिस तरह स्कूल के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ऐसे में लगता हैं कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं उन्होंने सभी का उत्साह वर्धन किया उन्होंने कहा अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते है वही पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने अपने सम्बोधन में पूरे कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों का टीचिंग स्टाफ का मैनेजमेंट का समर्पण पूरे कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट रूप से दिखा भव्यता एवं कार्यक्रम की गरिमा से ही यह पता चलता है कि कितने स्मरप भाव से सबने मिलकर बेहतरीन प्रस्तुति दी है बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमे साउथ इंडियन डांस किया तो एक अलग ही उत्साह नजर आया सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया जिसमें नव्या बबेले अविका द्विवेदी किंजल यादव आराधना तिवारी राधिका पटेल अंशिका नविका अन्यया गुप्ता सहित छात्रों ने प्रतिभाग किया इसके बाद साउथ इंडियन डांस में अवनी गौतम हिमांशु श्रेया एलिना आर्यन वर्तिका आरवी पीहू सोम वानी कान्हा सहित छात्र छात्रओं ने डांस कर सबका मन मोह लिया इसके बाद स्कूल के बच्चों ने 

कपल डांस किया जिसमें यकिशता,ऋषभ दर्शिका,शौर्या धुर्व,नव्या पार्थ ,उन्नति शिवाक्षी सहित पअन्य बच्चों ने प्रतिभाग किया इसके बाद मेरा जूता हैं जापानी सॉन्ग आदि गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतियां कर सभी को भाव विभोर कर दिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मूलचन्द्र निरंजन,विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता चैयरमैन माई होम डॉ अजय तिवारी सुनींल कांत तिवारी श्री कांत तिवारी डॉ आर बी जैन डॉ सुशील तिवारी एव मयंक मोहन गुप्ता आनन्द सकेरे राजा तिवारी राजू खेमरिया अजय तिवारी डॉ निशि कांत तिवारी दीपू लोना साकेत शांडिल्य अखिलेश राठौर सहित माई होम रामकुंड स्कूल स्टाफ प्रंसिपल आशीष कुमार आकांक्षा अंजली अनुष्का प्रियंका द्विवेदी आरती माला रश्मि माई होम भदारी स्टाफ गोपी शरण शर्मा मांगलिक शर्मा अंकुर त्रिपाठी अवधेश अंचल अभय स्नेहा सक्सेना नैंसी गौरी मंजू नीतू वर्षा सरिता प्रीति हिमांशु नन्दनी सहित लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow