नदीगांव क्षेत्र में दिखी बाढ़ की बिभिषिका

Sep 14, 2024 - 07:03
 0  190
नदीगांव क्षेत्र में दिखी बाढ़ की बिभिषिका

कोंच (जालौन)- पहुज नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हुए आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को प्रशासन ने खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हुए उन्हें गांवो के परिषदीय स्कूलों और पंचायत भवनों में ठहराया हुआ है डीएम एसपी ने शुक्रवार को फिर बाढ़ से प्रभावित गांवों का दौरा कर राहत इंतजामो को देखा एसडीआरएफ टीम के सदस्यों ने नाव से बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाल।

मध्यप्रदेश की सीमा से सटे पहुज नदी के किनारे बसे मऊभरतपुर सलैया बुजुर्ग डांग खजुरी गिदवासा भखरौल सहित नदी कस्बे के आठ वार्ड बाढ़ से प्रभावित हुए है जिनके घर मकान और घर गृहस्थी का सामान पहुज नदी में आई बाढ़ स नष्ट हो चुके है नदीगांव के 75 से अधिक परिवारों को विकास खण्ड नदीगांव के परिषर में बनी कालौनी में ठहराया गया है वही मऊ भरतपुर और सलैया बुजुर्ग सहित अन्य गांवो के ग्रामीणों को गांव में ऊंचाई पर बने पंचायत भवन परिषदीय स्कूलों मे व गांव के सुरक्षित स्थानों में रोका गया है एसडीआरएफ की टीम लगातार नाव के जरिये बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद पहुचाने का काम कर रही है डीएम राजेश कुमार पाण्डेय एसपी डॉ०दुर्गेश कुमार एसडीएम ज्योति सिंह सीओ अर्चना सिंहः तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने गांव का दौरा किया और बचाव राहत कार्यो को जांचा परखा उन्होंने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी है बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों से लोगो को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है एसडीएम ज्योति सिंह ने दोपहर बाद नदीगांव का दौरा किया और कस्बे के आठ वार्डो में प्रभावित हुए लोगो से मुलाकात कर उन्हें खाना खिलवाया और जरूरत का सामान उपलब्ध कराया 75 परिवार विकास खण्ड परिषर में ठहराये गये है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow