नहर पट्टी पर घटिया निर्माण कर किया जा रहा सरकारी पैसों का बंदर बाँट

Apr 23, 2025 - 07:58
 0  90
नहर पट्टी पर घटिया निर्माण कर किया जा रहा सरकारी पैसों का बंदर बाँट

रामपुरा,जालौन। रामपुरा से माधौगढ़ की ओर रजपुरा नहर पुल पर हो रहे पटरी निर्माण कार्य में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। नहर के किनारे मिट्टी की कटान रोकने के उद्देश्य से यह पटरी बनाई जा रही है, लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता को दरकिनार कर दिया गया है।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है। ईंटों की जगह तीन नंबर की कमजोर ईंटें लगाई जा रही हैं, वहीं रेत की जगह धूल और कचरे को मिलाकर चिनाई की जा रही है। चिनाई में प्रयुक्त ईंटें ऊपर से नीचे गिरते ही दो टुकड़ों में टूट रही हैं, जिससे निर्माण की मजबूती पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जब नहर में तेज वेग से पानी आएगा, तो यह निर्माण कार्य पानी की धार में बह जाएगा। लोगों ने आरोप लगाया कि यह सबकुछ संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है, जिससे सरकारी धन की बर्बादी होना तय है।.इस संबंध में जब नहर विभाग के जूनियर इंजीनियर विनोद कुमार कटियार से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में एक नंबर की ईंट, उच्च गुणवत्ता की रेत और सीमेंट का प्रयोग अनिवार्य है। यदि कार्य में लापरवाही पाई गई तो मौके पर पहुंचकर जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल मौके पर निरीक्षण कर गुणवत्तायुक्त निर्माण सुनिश्चित कराया जाए, जिससे भविष्य में कोई बड़ा नुकसान न हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow