दलित किशोरी के मारपीट के मामले में भीम आर्मी ने संभाली कमान

जालौन। थाना जालौन क्षेत्र के ग्राम कुदरा (करौदी) में दलित किशोरी के साथ मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब 4 बजे खेत में बकरियां चरा रही किशोरी के साथ गांव के ही एक दबंग द्वारा मारपीट की गई, जिससे किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों की तहरीर पर जालौन थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना के बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और हरसंभव मदद व न्याय का भरोसा दिलाया।
इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, जिला सह-संयोजक राघवेंद्र सिंह (पंडितपुर) एवं जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर समय पर उचित कदम नहीं उठाए गए, तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।
What's Your Reaction?






