दूसरी दुकान की शराब बेचते पकड़ा गया ठेका, दुकान सील

जालौन ग्राम हरदोई राजा में संचालित एक कंपोजिट शराब की दुकान पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया। निरीक्षण के दौरान दुकान में न सिर्फ दूसरी दुकान की बल्कि पिछले वित्तीय वर्ष की शराब भी बिकती पाई गई।
आबकारी निरीक्षक देवेश कुमार अग्निहोत्री ने सोमवार देर शाम हरदोई राजा गांव में अनुज्ञापी अवधेश कुमार द्वारा संचालित शराब की दुकान पर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान पॉस मशीन, रजिस्टर और स्टॉक का मिलान किया गया। इसमें गड़बड़ी मिलने पर स्क्वाड ऐप के जरिए शराब की बोतलों के क्यूआर कोड स्कैन किए गए।
जांच में पता चला कि दुकान में बिक रही रॉयल स्टैग ब्रांड की 180 मि.ली. की बोतलें वर्ष 2024-25 की हैं, जो भुआ मोड़ स्थित दुकान के लिए भेजी गई थीं। इन बोतलों को अवैध तरीके से हरदोई राजा की दुकान में बेचते हुए पकड़ा गया।
टीम ने मौके से कुल 265 क्वार्टर जब्त किए और पूरी दुकान को सील कर दिया। पूछताछ में सेल्समेन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसने बताया कि जो शराब ठेकेदार द्वारा भेजी जाती है, वही वह बेचता है।
आबकारी निरीक्षक ने दुकान के अनुज्ञापी अवधेश कुमार को मौके पर बुलाया, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद रात में ही कोतवाली में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई गई। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






