दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए युवक की पानी में डूबकर मौत

उरई, डकोर कोतवाली क्षेत्र के टीकर गांव के पास बेतवा नदी में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जबकि अन्य चार को सुरक्षित बचा लिया गया। मृतक की पहचान विपिन कुमार पुत्र धीरेन्द्र कुमार निवासी टीकर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह गांव के कुछ लड़के नहाने के बहाने विपिन को अपने साथ बेतवा नदी ले गए। विपिन को तैरना नहीं आता था, लेकिन साथियों के कहने पर वह भी नदी में उतर गया। गहराई में जाने के कारण वह पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जब युवक को डूबते देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही डकोर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से विपिन के शव को बरामद किया गया। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कुछ लड़कों ने उसे बहला-फुसलाकर नदी ले जाने के लिए कहा और विपिन यह कहकर घर से निकला था कि थोड़ी देर में लौट आएगा। बाद में परिजनों ने कई बार फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। जब वे नदी के पास पहुंचे, तब जाकर हादसे की जानकारी मिली।
हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। मां व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






