ब्लॉक परिसर में स्थित एडीओ पंचायत कार्यालय के स्टोर रूम में लगी आग

Apr 23, 2025 - 08:09
 0  58
ब्लॉक परिसर में स्थित एडीओ पंचायत कार्यालय के स्टोर रूम में लगी आग

कोंच (जालौन),  कोंच विकास खंड के एडीओ पंचायत कार्यालय के स्टोर रूम में मंगलवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्रशासनिक सतर्कता और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ा हादसा टल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय स्टोर रूम से अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया। धुआं उठते ही कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने में मदद की।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया। घटना की जानकारी पाकर एसडीएम कोंच ज्योति सिंह, सीओ कोंच देवेंद्र पचौरी और खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़े नुकसान से बचाव हो गया।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्टोर रूम में किन दस्तावेजों या सामग्री को नुकसान पहुंचा है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा।

प्रशासन ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी है। साथ ही घटनास्थल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। विभागीय स्तर पर जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow