महिला सहित स्कूल प्रबंधक पर जानलेवा हमला

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) रेढ़र थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम कैनाल की गडैया निवासी राजकुमार उर्फ खिन्नू पुत्र जगदीश, किशना पुत्र जगदीश, पंकज पुत्र नरेश, वृजेन्द्र पुत्र राजकुमार बबीता पत्नी किशन भागा पत्नी जगदीश ने चार पाँच अज्ञात लोगों के साथ गिलकर घर के बाहर बैठे लव-कुश उच्चतर स्कूल के प्रबंधक श्याम शरण कुशवाहा के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया हमले में महिला सहित प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गये।जिसकी सूचना थाना रेढर को पीड़ित द्वारा दी गयी।
मिली जानकारी के अनुसार कैनाल की मडैया निवासी मीरा पुत्री स्व. रामेशवर को खेत में श्यागशरण कुशवाहा बटाईदार हैं।जिसमें गेहूं की फसल काटाई के लिये तैयारी कर रहे थे। उक्त लोग मीरा पुत्री रामश्वर को फसल काटने नहीं दे रहे थे। जिस पर श्यामशरण कुशवाहा ने काफी समझाने का प्रयास किया तो उक्त लोग गाली गलौज करने लगे जिस पर श्यामशरण ने 112 डायल किया तथा थाने में फोन किया जिस पर गौके पर पर 112 एवं कोवरा आ गयी और दोनो पटियों को थाने ले गयी थाने में पुलिस के समझाने पर विपक्षी समझौता को तैयार नहीं हुये। पुलिस ने जगदीश पुत्र चतुरी, नरेश पुत्र जगदीश को थाने में बैठा लिया जब श्यामशरण वपिस अपने घर आ रहे थे तभी कैनाल की मडैया मोड पर किशन की दुकान के सामने श्यामशरण की बुलेरो पर माया पत्नी जगदीश ने डंडा मारकर गाडी का शीशा तोडदिया और गाडी का पीछा करते हुए मोटर साइकिलों से राजकुगार पुत्र जगदीश, किशन पुत्र जगदीश, पंकज पुत्र नरेश, वृजेन्द्र पुत्र राजकुमार बवीता पली किशन ने श्यामशरण कुशवहा के दरवाजे पर आकर लाठी उन्हा से गारपीट शुरु कर दी।जिससे श्यामाचरण के हाथ व सीने में गंभीर चोटें आई इस उक्त लोगों ने कपड़ें फाड़ कर जेब में रखे 8 हजार रुपये निकाल लिए और जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये।पीड़ित घायल ने थाना पहुंच कर घटना की लिखित तहरीर थाना पुलिस को दी इसके बाद भी पुलिस ने दबंगों के खिलाफ अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
What's Your Reaction?






