परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 05 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया ।

Nov 20, 2023 - 17:48
 0  154
परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 05 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया ।

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन  महिला परिवार परामर्श केन्द्र जालौन द्वारा द्वारा वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवार के विवादों को निरन्तर सुना जा रहा है इन विवादों में महिला पुलिस अधिकारी व अन्य नामित सदस्यों द्वारा पति/पत्नी एवं अन्य परिजनो के मध्य उपजे विवाद में उनकी काउंसलिगं कर समझा बुझा कर बिखरने से बचाया गया ।  

1. श्रीमती अंशो पत्नी प्रदीप कुमार नि0 ग्राम सरावन थाना गोहन जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

2. श्रीमती गीता पत्नी शम्मी नि0मु0 अशोकनगर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर देहात का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया।

3. श्रीमती प्रियंका पत्नी जगपाल नि0 ग्राम टोला खगारन थाना चिकासी जनपद हमीरपुर का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

4. श्रीमती अनुराधा पत्नी अर्जुन नि0मु0 सुभाषनगर थाना कोंच जनपद- का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

5. श्रीमती जयन्ती पत्नी अनिल नि0 नया पाठकपुरा उरई थाना कोतवाली उरई जनपद-जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow