ड्रग इंस्पेक्टर ने 3 मेडिकल स्टोरों छापा मारकर पकड़ी कमियां

अमित गुप्ता
कालपी जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में गुरुवार को एसडीएम सुशील कुमार सिंह की मौजूदगी में जिला औषधि निरीक्षक की टीम के द्वारा कालपी के तीन मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कमियां पाए जाने पर अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए जरूरी निर्देश दिये ।
गुरुवार की दोपहर को मुन्ना फुल पावर चौराहा में स्थित विशाल मेडिकल स्टोर एवं प्रकाश मेडिकल स्टोर तथा टरननगंज बाजार स्थित मोहम्मदिया मेडिकल स्टोर की जांच की गई। अभियान की खबर लगते ही बाजार के अन्य मेडिकल स्टोरों के संचालक अपने-अपने प्रतिष्ठानों के शटर बंद करके रफू चक्कर हो गये ।टीम के द्वारा विशाल मेडिकल स्टोर पर भंडारित कुछ औषधयो के क्रय अभिलेख नहीं पाए गये ।संचालक विशाल पोरवाल द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष खत्म होने के कारण विक्रय अभिलेख घर पर पहुंचा दिए। इस क्रम में औषधि निरीक्षक द्वारा औषधयो की सूची बनाकर उनके विक्रय पर रोक लगाकर नोटिस दिया गया। दो दिनों के अंदर कार्यालय में खरीद बिक्री के अभिलेख की जांच कराने के निर्देश दिये।औषधीय एवं शेड्यूल वन के औषधीय संबंधी रजिस्टर पाया गया। जो कि अपूर्ण था। दो संदिग्ध औषधियों के नमूने भर कर जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किए गये ।इसी प्रकार प्रकाश मेडिकल स्टोर पर क्रय विक्रय अभिलेखों का मिलान किया गया। जिन औषधीय के क्रय विक्रय अभिलेख नहीं दिखाए गए उनकी सूची बनाकर उनके विक्रय पर रोक लगाकर नोटिस दिया गया। नारकोटिक औषधीय एवं शेड्यूल वन के औषधि संबंधी रजिस्टर पाया गया।तो संदिग्ध दवाइयों के भी सैंपल लिए गये ।कालपी के मुख्य बाजार टरनंनगंज में स्थित मोहम्मदिया मेडिकल स्टोर पर औषधियों का स्टाक मिलान किया गया। जो सही पाया गया। मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स औषधीय एवं शेड्यूल वन की औषधियां संबंधी रजिस्टर नहीं पाया गया।एक संदिग्ध औषधि का नमूना भरकर जांच के लिए संग्रहीत किया गया। इस मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरा नहीं पाया गया। समस्त मेडिकल स्टरों को कंप्यूटर में अभिलेख निर्गत करने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, नारकोटिक औषधीय को डॉक्टर के परचे पर देने एवं डॉक्टर के एक पर्चा की प्रति रखने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकारियों की टीम ने जांच की अग्रिम कार्रवाई के लिए सहायक आयुक्त औषधि झांसी मंडल को प्रेषित कर दिया गया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार नीलमणि सिंह की प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






