एस डी एम ने कस्तूरबा वालिका विद्यालय का किया निरीक्षण

Apr 30, 2025 - 17:52
 0  56
एस डी एम ने कस्तूरबा वालिका विद्यालय का किया निरीक्षण

कोंच (जालौन) उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने दिन बुधवार को ग्राम पिण्डारी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय वालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और वहां पर साफ सफाई बच्चों के लिए कूलर लगवाने के निर्देश देते हुए खराब पड़े वाटर कूलर को सही कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है और हीट स्ट्रोक शुरू हो गयी है ऐसे में बच्चों को राहत पहुंचाने के लिए तत्काल ही कूलर लगवाएं और उन्हें ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए खराब पड़े वाटर कूलर को ठीक करवाएं इसके बाद एस डी एम ने बच्चों को इतिहास भूगोल एवं विज्ञान से सम्बंधित कुछ बातें बताते हुए उन्हें पढ़ने के टिप्स दिए जिससे बच्चे आसानी से अपने सिलेबस को पूरा कर सके और उन्हें याद करने में कठिनाई न हो वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं का वेश तैयार करने के लिए एस डी एम ने शिक्षिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के 10 प्रश्न देते हुए उन्हें तैयार कराया जाए और क्विज के माध्यम से तैयार सामान्य ज्ञान का परीक्षण भी किया जाए जिससे बच्चों में सामान्य ज्ञान की समझ और भी बेहतर हो आपको बताते चलें कि एस डी एम ज्योति सिंह ने जब से तहसील कोंच का पदभार संभाला है तब से उनकी प्राथमिकताओं में प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षण व्यबस्था को सुदृण बनाते हुए गुणबत्ता युक्त शिक्षा दिया जाना पहली प्राथमिकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow