पम्प कर्मियों ने जाति सूचक गालियां देते हुए कर दी मारपीट

Apr 30, 2025 - 17:55
 0  64
पम्प कर्मियों ने जाति सूचक गालियां देते हुए कर दी मारपीट

कोंच (जालौन) मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी प्रदीप कुमार बाल्मीकि पुत्र श्यामलाल दिन मंगलवार को सायंकाल 6.30 बजे अपनी पत्नी दीपिका के साथ मोटर साइकिल में पेट्रोल डलवाने आराजी लेन स्थित ओम सांई राम सेल पेट्रोल पम्प गया हुआ था तभी वहां पर मौजूद पम्प कर्मी ऋषि यादव पुत्र केशव यादव प्रदीप पत्नी को देखकर गलत अपशब्द कहने लगा जिस पर प्रदीप ने मना किया तो वहां पर मौजूद लोकेंद्र अग्रवाल पुत्र चतुर्भुज पम्प मैनेजर केशव यादव व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति या गए और उन्होंने जाति सूचक गालियां देते हुए प्रदीप को मारने पीटने लगे जिसे बचाने के लिए पत्नी दीपिका आयी तो उसे भी धक्का देते हुए डंडा से मारने को दौड़े और रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी उक्त घटित घटना के सम्बंध में प्रदीप ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है उक्त घटना में अगल बगल लगे हुए सी डी टी बी कैमरे के भी फुटेज पूरी घटना बयान करते नजर आ रहे है अब देखना है कि पुलिस जांच में क्या निकलकर सामने आता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow