बौद्ध धम्म देशना और कथा का हुआ भव्य आयोजन, पूर्व मंत्री सहित कई गणमान्य हुए शामिल

Mar 16, 2025 - 07:24
 0  139
बौद्ध धम्म देशना और कथा का हुआ भव्य आयोजन, पूर्व मंत्री सहित कई गणमान्य हुए शामिल

 के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड ब्यूरो जालौन

खकसीस, जालौन। धम्म ओजस्वी बौद्ध बिहार, ग्राम खकसीस में तीन दिवसीय बौद्ध कथा एवं धम्म देशना कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन के दूसरे दिन पूर्व मंत्री चैनसुख भारती, डॉ. बाबू रामाधीन, युवा समाजसेवी रमाकांत दोहरे, शैलेन्द्र शिरोमणि, मानवेन्द्र निरंजन और वरिष्ठ वक्ता माता प्रसाद सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

पूर्व मंत्री चैनसुख भारती ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान बुद्ध द्वारा बताए गए पंचशील सिद्धांतों को जो अपने जीवन में अपनाएगा, वह कभी भी दुखी नहीं रहेगा। उन्होंने धम्म और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। गांव के लोग बड़ी संख्या में हुए शामिल। इस कार्यक्रम में ग्राम खकसीस के साथ-साथ भीमनगर और शांति नगर के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सभी ने श्रद्धा और उत्साह के साथ बौद्ध कथा का श्रवण किया। आयोजन का सफल संचालन किया गया। इस भव्य आयोजन का संचालन लक्ष्मी नारायण जाटव (बाबूजी) द्वारा उनके ही बौद्ध बिहार में किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त भीमनगर एवं शांति नगर के लोग पूरी लगन और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को आयोजन कमेटी द्वारा महापुरुषों के चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हर नारायण जाटव, उपेंद्र सिंह चंदेल, अरुण जाटव, अमर सिंह, अतर सिंह, सिद्धार्थ, विश्वनाथ, भगवान दास, मोहनदास, रामबिहारी, चंद्रभान सिंह, गोविंद सिंह, धर्मेंद्र, आलोक जाटव (भीमनगर), राहुल कुमार (नन्हे), विजय, पुष्पेंद्र, हिमांशु, दीपक, सचिन, लल्ला, नैतिक, हर्षा, हरिराम टेलर, जशवंत, दीपू कुंवर सिंह कुशवाहा, गेंदालाल कुशवाहा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतिम दिन विशेष धम्म देशना और बुद्ध वंदना का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow