बिजली मिस्त्री को दबंगों ने मार मार कर किया घायल

May 21, 2025 - 07:01
 0  100
बिजली मिस्त्री को दबंगों ने मार मार कर किया घायल

जालौन। कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिजली का काम निपटाकर घर लौट रहे एक बिजली मिस्त्री पर रास्ते में दो युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पीड़ित के सिर पर ईंट और पत्थर से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मिस्त्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उच्च चिकित्सा संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया है।

मोहल्ला दबगरान निवासी तारिक पुत्र अब्दुल रऊफ पेशे से बिजली मिस्त्री हैं। तारिक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार रात लगभग आठ बजे वह एक स्थान पर बिजली सुधार का कार्य कर लौट रहे थे। जब वह सब्जी मंडी में पोस्टऑफिस वाली गली से कुछ आगे बढ़े, तभी चौधरयाना निवासी रोहित कुमार और एक अज्ञात युवक ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने बिना किसी कारण के गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर मारपीट की। मिस्त्री तारिक का कहना है कि हमलावरों ने पास में पड़ी ईंट और पत्थरों से उसके सिर पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल तारिक को मौके पर मौजूद लोगों ने सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी रोहित कुमार और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow