झोलाछाप नर्स की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत

कोंच (जालौन) जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें लापरवाह नर्स द्वारा गलत इंजेक्शन लगा देने से गर्भवती 22 वर्षीय साधना यादव की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक झोलाछाप नर्स नसरीन की लापरवाही के चलते उनकी बहू की जान गई।
मूल रूप से नदीगांव थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 निवासी 22 वर्षीय साधना यादव पत्नी संजीव यादव बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं। वह तीन माह की गर्भवती थी। गुरूवार को तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें कोंच कस्बे के 'किलकारी हॉस्पिटल' ले गए। वहां मौजूद नर्स ज्योति ने बिना डॉक्टर की सलाह के साधना को एक दूसरी नर्स नसरीन के पास भेज दिया।
परिजनों के मुताबिक, नसरीन कोई प्रशिक्षित डॉक्टर नहीं, बल्कि अपने घर पर ही मरीजों का इलाज करती है। साधना को जब वहां ले जाया गया, तो नसरीन ने उसे एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही साधना की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। घबराए परिजनों ने नसरीन को बुलाया। उसने साधना को होश में लाने की कोशिश की, लेकिन हालत लगातार बिगड़ती गई। महिला को अत्यधिक ब्लीडिंग होने लगी। इसके बाद नसरीन ने साधना को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, झांसी ले जाते समय रास्ते में ही साधना ने दम तोड़ दिया।
ये हत्या है, सिर्फ लापरवाही नहीं" पीड़ित परिवार
मृतका के पति संजीव यादव ने इस घटना को लापरवाही नहीं, हत्या बताया। उन्होंने कहा बिना डिग्री, बिना अनुभव, ये झोलाछाप लोगों की दुकानें इंसानों की जान से खेल रही हैं। मेरी पत्नी और हमारे बच्चे की जान गई है। हम इंसाफ चाहते हैं।
आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम किया
परिजनों ने नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोंच नगर के मारकंडेश्वर तिराहे पर महिला का शव रखकर जाम लगा लिया और नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जाम की सूचना पर सीओ परमेश्वर प्रसाद, नदीगांव कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय सुरही चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने परिजनों को समझा बूझकर शांत कराया साथ ही महिला नर्स के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया
What's Your Reaction?






