रक्षा बंधन पर्व मनाने नानी के घर जा रहे बच्चे की गड्ढे में गिरकर मौत

कोंच (जालौन) रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक यह त्यौहार में एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना जहां अपनी नानी के घर जा रहे एक मासूम बच्चे की पानी से भरे गड्ढे में गिरकर मौत हो गई यह दुखद घटना ने खुशी के माहौल को मातम में बदल गई जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी नगर निवासिनी श्रीमती नीलम पत्नी स्वरूप राठौर रक्षाबंधन मनाने के लिए अपनी बेटी और छोटे बेटे अंश के साथ गोखले नगर स्थित अपनी मां राम कुमारी के घर जा रही थीं घर पहुंचते ही जब सब लोग अंदर चले गए तो अंश पीछे रह गया जब मां को अंश दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने आसपास उसकी तलाश शुरू की खोजबीन के दौरान पता चला कि रास्ते में मलंगा नाले के ओवरफ्लो पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में अंश गिर
गया तत्काल लोगों ने गड्ढे में बच्चे को ढूंढना शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी अंश की दर्दनाक मौत हो चुकी थी इस हृदयविदारक खबर से परिवार में कोहराम मच गया देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए जिन्होंने पुलिस को घटना की
सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय सुरई चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
गया इस दुखद हादसे ने भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार की खुशियों को गम में बदल दिया मृतक बच्चे के घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
What's Your Reaction?






