विवाहिता को ससुरालीजनो ने मारपीट कर घर से निकला

कोंच (जालौन ) - मोहल्ला जयप्रकाश नगर निवासी जूली देवी का विवाह तीन वर्ष पूर्व अखिलेश कुमार से हुआ था दोनो के शादी के बाद एक बच्चा भी हुआ जिसकी उम्र 1 वर्ष की है सोमबार को जब महिला अपने बच्चे की देख भाल कर रही थी तभी उसके ससुराली जन उसके साथ गाली गलौच करने लगे तथा पति आएदिन शराब पीकर मारपीट करता है तथा दो दिन पूर्व उसके पति ने उसे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया महिला का कहना है कि उसके विवाह के तीन सालों में उसके साथ कई बार उसके ससुरालीजनों ने मारपीट की है कई बार उसे घर से निकालने की कोशिश की गई लेकिन वह घर से नही गई जब बिल्कुल से ही घर से बाहर निकाल दिया तो उसने अपने पिता ग्राम चिल्ली निबासी अमर सिंह को सूचना दी जिसके बाद वह पुलिस के समक्ष पहुँची और न्याय की गुहार लगाई है कोतवाली के उपनिरीक्षक एवं खेड़ा चौकी प्रभारी सन्तराम सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर मिली है जांच कर मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






