लेखपालों की बैठक में जायद फसल की ई पड़ताल 30 मई तक करने के दिये निर्देश

May 27, 2025 - 20:00
 0  87
लेखपालों की बैठक में जायद फसल की ई पड़ताल 30 मई तक करने के दिये निर्देश

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी/जालौन मंगलवार को उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में लेखपालों तथा राजस्व कर्मचारियों की साप्ताहिक मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में जायद फसल की ई पड़ताल 30 मेई तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। 

तहसील सभागार कालपी में एसडीएम न्यायिक अतुल कुमार की मौजूदगी में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि किसान पंजीकरण के कार्य को गतिशीलता से पूरा किया जाये ।साथ ही लंबित वादों में कुरा बटवारा की रिपोर्ट संम्बंधित न्यायालय में निर्धारित अवधि के अंदर सभी लेखपाल प्रस्तुत करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उप जिलाधिकारी ने कहां कि शासन की योजनाओं का गांव गांव में क्रियान्वयन किया जाए। तथा शासकीय योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित कराया जाए। बैठक में नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला, राजस्व निरीक्षक राजेंद्र कुमार, लेखपाल जितेंद्र कुमार, राघवेंद्र निरंजन, विद्यासागर, अमित कुशवाहा, शिव मंगल पाठक, जयवीर सिंह बघेल, प्रशासनिक अधिकारी धीरज पुरवार, शशांक विश्वकर्मा, एसके महान अशोक पांडे ए सलीम खान शैलेंद्र कुमार आदि कर्मचारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

फोटो - लेखपालो की मीटिंग में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह तथा एसडीएम न्यायिक अतुल कुमार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow