तालाब का गंदा पानी फैलने से आवागमन हुआ बाधित

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम सामी निवासी ग्रामीणों ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सभी के दरवाजों पर अंगद के तालाब का गंदा पानी भरा रहता है जिससे बच्चे व बड़ों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है कई प्रधानों के चलते उसकी समय से साफ सफाई व खुदरा कार्य पूर्ण रूप से नहीं हुआ है तालाब का पानी तालाब के बगल से जो चकरोड है उसी के किनारे से कुदरा माइनर में निकासी होना सम्भव है अगर बर्षात के पूर्व जल निकासी की व्यबस्था हो जाये तो हम लोग गंदगी से बच सकते है प्रधान सहित ग्रामीणों ने एस डी एम से पानी निकासी कराए जाने हेतु आदेशित किये जाने की मांग की है इस दौरान ग्राम प्रधान सामी आनंद पचौरी प्रभु दयाल रिंकू कुशवाहा जसवंत सिंह जीतू उमेश पंकज सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






