जेसीबी चालक का पेड़ से लटकता हुआ मिला शव, हत्या की आशंका

उरई,जालौन। कानपुर देहात के ग्राम कठारा थाना रूरा निवासी 24 वर्षीय सतनेश पाल ग्राम महेवा में पांच साल से मनोज के यहां रहकर उसकी जेसीबी चलाता था। रोज की तरह वह गुरुवार की शाम को जेसीबी लेकर चला गया था। रात के समय जब वह खाना खाने घर नहीं पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसको फोन भी लगाया। रात करीब 12 बजे के लगभग जेसीबी गोराकला गांव के पास बंद खड़ी थी और चालक उस पर नहीं था। इसके बाद ग्रामीणों ने जेसीबी मालिक मनोज को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मनोज मशीन के पास पहुंचा और सतनेश पाल की खोज की। वह गांव से कुछ दूरी पर एक पेड़ में लगे फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद मनोज ने मामले की सूचना चुर्खी थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह मौके पहुंचे और फील्ड यूनिट टीम को भी बुलाया। जांच के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
What's Your Reaction?






