जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अस्पताल की ओपीडी व वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से मिल रहे उपचार के संबंध में जानकारी ली, साथ ही चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी में सबसे पहले पर्चा काउंटर पर मरीजों की संख्या को लेकर जानकारी ली। इनके उपरांत उन्होंने बारी-बारी से चिकित्सकों के कक्ष में पहुँचकर पूछताछ की। जिलाधिकारी ने इस दौरान कई मरीजों के पर्चे देखकर उन्हें अस्पताल में मिल रही सुविधाओं एवं बाहर के लिए लिखी जा रही दवा के संबंध में सवाल किए। जिस पर मरीजों ने जिलाधिकारी को बताया कि सभी दवाएं अस्पताल से मिल रही हैं। जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्सरे, पैथालाजी व विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया। महिला वार्ड व चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम जाना, साथ ही सम्बंधित चिकित्सको को वार्डों में बेहतर साफ सफाई के निर्देश। सिटीस्केन में क्रेक दीवार को देखकर त्वरित निर्माण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, सीएमएस आदि अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?