महिला के ऊपर जानलेवा हमला करने पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) पुरानी रंजिश के चलते महिला के साथ एक राय होकर मारपीट करने की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उक्त मामले को लेकर वादी भारत सिंह पाल पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम शेखपुर गुढ़ा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थी की बहन का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है जिस कारण आरोपी रंजिश मानते हैं। दिनांक 29-5-2025 की रात ढाई बजे आरोपियों राजेंद्र, हरिराम, कुंजा देवी तथा राधा ने एक राय होकर प्रार्थी की बहन रेखा देवी के ऊपर लाठी डंडे तथा हसिए से जानलेवा हमला कर दिया व जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने गाली गलौज की। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना उपनिरीक्षक रामजीलाल को सौंपी है।
What's Your Reaction?






