कोतवाली परिसर में देर रात पहुंचे एसपी ने व्यापारियों के साथ बैठक कर स्थापित किया संवाद

कोंच जालौन) कोतवाली परिसर में दिन शुक्रवार की देर रात करीब 11:00 बजे जिले से आये पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार पहुंचे, जहां पर उन्होंने नगर के व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए संवाद स्थापित किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि बीते दिनों नगर में ज्वैलरी शॉप पर हुई डकैती की वारदात के मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया था लेकिन अभी एक आरोपी मामले में शेष रह गया है, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि हमने घटना का सफल अनावरण किया है और एक अन्य आरोपी शेष रह गया है, उसकी भी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी वहीं घटना के सफल अनावरण को लेकर व्यापारियों ने भी पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं एसपी ने व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की और व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है, इस दौरान नगर की दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






