सफाई कर्मचारियों से अभद्रता करने वाले ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ धरने पर बैठे कर्मचारी

कोंच (जालौन) सफाई कर्मचारी अभिलाषा पैलेस पर सफाई का कार्य कर रहे थे तभी ग्राम विकास अधिकारी ने सफाई कर्मचारियों के साथ गाली गलौच कर दी जिसके कारण गुस्साए सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए और नारे बाजी करते हुए कार्यवाही की मांग करने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिलाषा पैलेस में अहिल्याबाई कार्यक्रम मनाया जा रहा था जिसकी सफाई के लिए ब्लाक सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी इसी दौरान सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वहां पर मौजूद ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र पटेल ने गाली गलौच करते हुए हम लोगों के साथ अभद्रता की उक्त मामले ने इतना तूल पकड़ा गया कि ब्लाक सफाई कर्मचारी अपने जिलाध्यक्ष के साथ धरने पर बैठ गए और नारेवाजी करते हुए ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र पटेल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करने लगे जिस पर खण्ड बिकास अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सफाई कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?






