बीएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई सम्पन्न

Jun 2, 2025 - 07:38
 0  76
बीएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई सम्पन्न

उरई, जालौन। जनपद जालौन में रविवार को आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 पूरी तरह से शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में जनपद के सात परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई, जिसमें कुल 2997 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था।

प्रथम पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न हुई।

प्रथम पाली में 2494 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 503 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में 2491 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 506 अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में कुल 4985 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा गांधी महाविद्यालय, दयानंद वैदिक कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, गांधी इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज और सर्वोदय इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए। सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई। मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहा।

परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में साइबर कैफे, फोटोस्टेट की दुकानें और पीसीओ परीक्षा अवधि के दौरान बंद रखे गए।

प्रशासन ने 4 केंद्र प्रतिनिधि, 7 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1 रिजर्व केंद्र प्रतिनिधि और 1 रिजर्व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की थी। हर केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक भी नियुक्त किए गए थे। परीक्षा के सफल संचालन पर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने संतोष जताते हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और व्यवस्थापकों का आभार प्रकट किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow